बस्‍ती में गांजा और अवैध असलहे संग चार गिरफ्तार

बस्‍ती में गांजा और अवैध असलहे संग चार गिरफ्तार









बस्‍ती में लालगंज, छावनी, वाल्टरगंज और कोतवाली पुलिस ने गांजा और अवैध असलहा संग चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लालगंज पुलिस ने कुदरहा जाने वाली रोड पर पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान इसी थाने के बारीघाट निवासी अशोक चौधरी उर्फ गुड्डू को पकड़ा गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तलाशी में उसके कब्जे से एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। 


छावनी पुलिस ने शुक्रवार को दिन में शंकरपुर नहर पुलिया के पास से 550 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि आरोपी राजन तिवारी निवासी थान्हाखास थाना हर्रैया के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है।


थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शेखपुरा निवासी गुड्डू उर्फ मोहम्मद आरिफ को 31 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी थाना क्षेत्र से डेरवा पोखरा के पास दुर्गेश के कब्जे से 315 बोर का कट्टा व जिन्दा कारतूस मिला। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई है। कोतवाल रामपाल यादव ने चननी-चाईबारी मार्ग पर गश्त के दौरान  छबिलहा निवासी आरोपी यश मिश्रा के पास से तमंचा बरामद किया। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।