छोटे परिवार के फायदेे बता महिलाओं को जागरुक कर रही विमला को मिला सम्मान
महिला नसबंदी में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य सरकार ने बनकटी ब्लॉक के एकमा गांव की आशा विमला देवी को पुरस्कृत किया है। उन्होंने वर्ष 2018-19 में गांव में 14 महिला नसबंदी कराने का रिकार्ड बनाया है। इसी के साथ वह ग्रामीणों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चला रही हैं।
विमला देवी ने बताया कि उन्होंने ने वर्ष 2006 से बतौर आशा काम करना शुरू किया है। लाभार्थी को बताती हैं कि नसबंदी को लेकर किसी तरह का भ्रम न पाले, यह पूरी तरह सुरक्षित है। सरकार आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। उनकी काउंसलिंग के नतीजे में अब महिलाएं आगे आकर ऑपरेशन के लिए तैयार हो रही हैं।
डीसीपीएम दुर्गेश कुमार मल्ल ने बताया कि आशा विमला देवी ने विछले वित्तीय वर्ष में 14 महिला नसबंदी ऑपरेशन के साथ ही पांच महिलाओं को प्रसव के बाद कॉपर टी लगवाया। गांव की चार महिलाएं गर्भधारण रोकने के लिए नियमित रूप से अंतरा का इंजेक्शन लगवा रही हैं। उनके उत्कृष्ण कार्य को देखते हुए लखनऊ में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया है।