एटीएम बदलकर करते थे धोखाधड़ी, दो जालसाज गिरफ्तार

एटीएम बदलकर करते थे धोखाधड़ी, दो जालसाज गिरफ्तार


















कुशीनगर के विशुनपुरा थाने की पुलिस ने सीधे-साधे लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 40650 रुपये नगद सहित कट्टा-कारतूस बरामद किया है। इनके कब्जे से नौ एटीएम भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों जालसाज तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पकड़ी गोसाई के निवासी हैं, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।


एसपी विनोद कुमार मिश्र ने प्रेसवार्ता में बताया कि शुक्रवार को विशुनपुरा थाने के एसओ अनिल कुमार पुलिस कर्मियों के साथ होली त्योहार के मद्देनजर एटीएम और बैंकों में संदिग्धों की जांच में निकले थे। दुदही कस्बे के पूर्वी रेलवे ढाले पर पुलिस की गाड़ी देख दो संदिग्ध भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए संदिग्धों की पहचान पंकज सिंह एवं प्रदीप सिंह निवासी पकड़ी गोसाई थाना तुर्कपट्टी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पंकज के पास से 19300 रुपये, पांच एटीएम कार्ड और कट्टा-कारतूस बरामद हुआ। इसी तरह प्रदीप के पास 21350 रुपये, चार एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस टीम में एसआई राघवेन्द्र सिंह, हे.का. विश्वनाथ ठकुराई, कां. सूरज गिरी एवं यशवंत यादव शामिल रहे। 


प्रदीप के खिलाफ तुर्कपट्टी थाने में दर्ज है हत्या का केस
सीधे-साधे लोगों का एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वालों में दबोचे गए प्रदीप सिंह के खिलाफ तुर्कपट्टी थाने में हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है।














  •  

  •  

  •  

  •